बरेली में पत्नी के दुपट्टे से लटककर पति ने दी जान, घर में मचा कोहराम, इसलिए उठाया ये कदम

बरेली शहर में उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब नेमचंद नाम के युवक ने पत्नी के दुपट्टे से लटककर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2022 7:54 PM
feature

Bareilly News : बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर में रहने वाले नेमचंद नामक के युवक की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इससे खफा पत्नी बेटी के साथ अपने कमरे में चली गई. उसने अंदर से दरबाजा बंद कर लिया. नेमचंद ने पत्नी को काफी आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खोला. इससे खफा नेमचंद दूसरे कमरे में पत्नी के दुपट्टे को पंखे में बांधकर दुपट्टे से लटक गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

नेमचंद के पिता बालक राम ने बताया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद नेमचंद की पत्नी बेटी के साथ कमरे में चली गई. उसने दरवाजा बंद कर लिया. प्रेमचंद ने पत्नी को काफी देर तक बुलाया, लेकिन वह नहीं आई. इससे खफा नेमचंद भी घर के दूसरे कमरे में चला गया और उसने पत्नी के दुपट्टे को पंखे में बांधकर लटककर जान दे दी.

Also Read: भाजपा छोड़ सपा में आए अमरनाथ मौर्या का शहर पश्चिमी से टिकट कटा, ऋचा सिंह किया नामांकन दाखिल

बेटे का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया. इस मामले की खबर बारादरी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पंखे से उतारा. इसके बाद पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों की तहरीर के इंतजार में है. इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बरेली में डग्गामार बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साई भीड़ ने बस को किया आग के हवाले

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version