यूपीः कानपुर में रेडीमेड बाजार में गुरुवार की देर रात को लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है. आग को बुझाने के लिए कानपुर के आस पास के जनपदों की फायर ब्रिगेड से मदद मांगी ली गई है. फायर ब्रिगेड की 52 गाड़ियां आग से निपटने के लिए मौजूद थीं. मगर लाज बचाने का नाम लखनऊ की फायर ब्रिगेड से भेजी गई हाइड्रोलिक ऑपरेटर टेलीस्कोपिक दमकल ने किया. इस हाईटेक दमकल की वजह से आग के फैलाव पर नियंत्रण किया जा सका. हालांकि मौक पर मौजूद अफसरों का कहना कि अगर यह गाड़ी कानपुर के पास होती तो हादसा इतना बड़ा होने से रोका जा सकता था. लखनऊ से आने में दमकल को लगभग दो घंटे का समय लगा.
संबंधित खबर
और खबरें