विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के नेता और समर्थक अगले महीने ओडिशा तथा केंद्र सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) अध्यक्ष शरत पटनायक ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नवंबर में राज्य के चार स्थानों पर कांग्रेस सहित कम से कम 17 गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और गैर बीजू जनता दल (बीजद) पार्टियों के नेता बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. पटनायक ने बताया कि प्रदर्शन दुर्गापूजा के बाद अगले महीने रायगड़ा, संबलपुर, राउरकेला और बालासोर में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी 17 पार्टियों के वरिष्ठ नेता राज्य और केंद्र सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियों के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे. बीजद और भाजपा पर क्रमश: राज्य और केंद्र पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई चरम पर है.
संबंधित खबर
और खबरें