पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने नदिया के शांतिपुर में प्रशासनिक सभा के दौरान झारखंड में अपने समकक्ष हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है. हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कराने के पीछे भाजपा की बड़ी साजिश है. गौरतलब है कि कल हेमंत सोरेन से कई घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. भाजपा का ईडी और सीबीआई का खेल सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही चलेगा. भाजपा की सरकार के जाने का वक्त आ गया है. भाजपा चाहे कुछ भी करें दिल्ली में इस बार सरकार हम ही बनाएंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा का सफाया कर देगी .
संबंधित खबर
और खबरें