ICAI CA Foundation Dec 2023 Result : चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे करें चेक
चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों के लिए हर विषय में 40 नंबर कुल अंक का 50 प्रतिशत लाना अनिवार्य है, तभी वे परीक्षा में क्वालीफाई माने जाएंगे.
By Rajneesh Anand | February 7, 2024 3:00 PM
ICAI CA Foundation Dec 2023 Result : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा दिसंबर में आयोजित परीक्षा का परिणाम आज सात फरवरी को जारी किया जा सकता है. इस संबंध में संस्थान की ओर से पहले ही सूचना दी गई थी. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट संस्थान के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. ज्ञात हो कि चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने यह परीक्षा 31 दिसंबर और जनवरी में 2,4 और 6 जनवरी को आयोजित की थी.
कैसे देखें रिजल्ट
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत होगी.
चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों के लिए हर विषय में 40 नंबर कुल अंक का 50 प्रतिशत लाना अनिवार्य है, तभी वे परीक्षा में क्वालीफाई माने जाएंगे. जिन परीक्षार्थियों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलेंगे उन्हें पास विद डिस्टिंक्शन दिया जाएगा.