आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “अंतिम, इंटरमीडिएट, फाउंडेशन और पीक्यूसी पाठ्यक्रमों के लिए नवंबर/दिसंबर 2023 परीक्षाओं के कार्यक्रम के साथ संस्थान की घोषणा संख्या 13-सीए (EXMAS)/नवंबर-दिसंबर/2023 दिनांक 05 जुलाई 2023 की निरंतरता में. गौरतलब है कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण सीए फाउंडेशन परीक्षाएं अब 24, 26, 28 और 30 दिसंबर 2023 के स्थान पर 31 दिसंबर 2023, 2, 4 और 6 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएंगी.
फाइनल और पीक्यूसी परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं
आईसीएआई के नोटिस में यह भी कहा गया है कि महत्वपूर्ण घोषणा संख्या 13-सीए (परीक्षा)/नवंबर-दिसंबर/2023 दिनांक 5 जुलाई 2023 के माध्यम से घोषित अन्य विवरण अपरिवर्तित रहेंगे. 1 से 17 नवंबर, 2023 तक निर्धारित इंटरमीडिएट, फाइनल और पीक्यूसी परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा.
इंटरमीडिएट कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षा
इंटरमीडिएट कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4, 6 और 8 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी और ग्रुप II की परीक्षा 10, 13, 15 और 17 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. अंतिम कोर्स ग्रुप I की परीक्षा 1 नवंबर को आयोजित की जाएगी और ग्रुप II का आयोजन 9, 11, 14 और 16 नवंबर, 2023 को किया जाएगा.
आईसीएआई सीए कराधान मूल्यांकन परीक्षा 9 और 11 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. मॉड्यूल I से IV के लिए बीमा और जोखिम प्रबंधन तकनीकी परीक्षा 9, 11, 14 और 16 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी.