ICAI Final Result 2023: सीए फाइनल के टॉपर बने जैन अक्षय रमेश, इंटर के वाई गोकुल साई श्रीकरमई, डिटेल जानें

ICAI Final Result 2023: सीए फाइनल, इंटर मई के नतीजे icai.nic.in पर घोषित कर दिये गये हैं. रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट के लिए आगे पढ़ें. रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी यहां उपलब्ध है.

By Anita Tanvi | July 5, 2023 1:28 PM
an image

ICAI Final Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज, 5 जुलाई को आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल मई परीक्षा परिणाम 2023 घोषित कर दिया है. इसे सभी उपस्थित उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक साइट icai.nic.in पर देख सकते हैं.

  • ऑल इंडिया टॉपर प्रथम रैंक- जैन अक्षय रमेश, अहमदाबाद, 616/800, 77.00%

  • ऑल इंडिया सेकेंड रैंक- कल्पेश जैन जी, चेन्नई, 603/800, 75.38%

  • ऑल इंडिया तीसरी रैंक- प्रखर वार्ष्णेय, नयी दिल्ली, 75.38, 71.75%

  • ऑल इंडिया टॉपर प्रथम रैंक- वाई गोकुल साई श्रीकर, हैदराबाद, 688/800, 86.00%

  • ऑल इंडिया सेकेंड रैंक- नूर सिंगला, पटियाला, 682/800, 85.25%

  • ऑल इंडिया तीसरी रैंक- काव्य संदीप कोठारी, मुंबई, 678/800, 84.75%

  • ग्रुप I

  • अपीयर्ड: 100781

  • पास:19103

  • पास प्रतिशत: 18.95 प्रतिशत

  • ग्रुप II

  • अपीयर्ड: 81956

  • पास:19208

  • पास प्रतिशत: 23.44 प्रतिशत

  • दोनों ग्रुप

  • अपीयर्ड: 39195

  • पास: 4014

  • पास प्रतिशत: 10.24 प्रतिशत

आईसीएआई परिणामों के साथ जून परीक्षा रैंक होल्डर्स की एक मेरिट लिस्ट जारी करेगा. यह icai.nic.in पर उपलब्ध होगा.

  • आईसीएआई परिणाम ऑनलाइन जांचने के लिए ये जानकारी तैयार रखें:

  • रोल नंबर.

  • रजिस्ट्रेशन नंबर.

  • आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.

  • अब, इंटर या फाइनल रिजल्ट टैब खोलें.

  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें और लॉगइन करें.

  • परिणाम जांचें और डाउनलोड करें.

icai.org 

icai.nic.in

सीए इंटर और फाइनल परीक्षा मई 2023 में आयोजित की गई थी. परीक्षा 2 मई को शुरू हुई थी और 18 मई, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर समाप्त हुई थी. रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स और अन्य डिटेल्स आगे चेक करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version