T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने में चार दिनों का ही वक्त बचा है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और अभ्यास मैच खेल रही है. इस बीच टीम इंडिया ने बुधवार को हार्दिक पांड्या के जन्मदिन के मौके पर डे-ऑफ किया और रॉटनेस्ट आइलैंड (Rottnest Island) का आनंद लिया. इस दौरान पूरी टीम खूब मौज-मस्ती करते नजर आयी.
भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के जन्मदिन मनाने के बाद खूब मौज मस्ती किया और बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करवाया. इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे. सभी खिलाड़ियों ने पांड्या के जन्मदिन पर बधाईयां दी. बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी तस्वीरें अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पूरी टीम नजर आ रही है.
BCCI ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘टीमइंडिया का रॉटनेस्ट आइलैंड पर मस्ती भरा दिन, पर्यटन ऑस्ट्रेलिया.’ यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खुब तेजी से वायरल हो रही है जिसे फैंस भी अब खुब पसंद कर रहे है. बता दें कि हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया में होने टी20 वर्ल्डकप की भारतीय टीम में शामिल किया गया हैं. पांड्या को भारत के लिए एक्स फैक्टर भी माना जा रहा है.
भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पाडंया से भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें हैं. हार्दिक पाडंया ने 2022 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी कप्तानी में नई टीम गुजरात टाइटंस को खिताब जिताया था. वहीं भारत के साथ खेले गए पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में अब सभी कि निगाहें इनके उपर रहेगी.
आपको बता दें कि टी20 विश्वकप का 16 अक्टूबर से आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा. वहीं 23 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना आखिरी ग्रुप मैच 6 नवंबर को खेलेगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे