झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के ईचाहातु गांव में IED विस्फोट, CRPF जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा स्थित ईचाहातु गांव में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया. पुलिस को टारगेट कर बिछाये गये आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2023 3:40 PM
Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु गांव के पास गुरुवार की दोपहर नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 60 बटालियन का एक जवान घायल हो गया. तत्काल उसे इलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट
जानकारी के अनुसार, इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. कुछ जवान सायतबा कैंप से बाइक पर सवार होकर ईचाहातु गांव पहुंचे थे. इसी दौरान एक बाइक जमीन के नीचे लगाए गए आईईडी की जद में आ गया. बाइक पर दो जवान सवार थे. इनमें से 60 बटालियन के कांस्टेबल सीएस मणि इस विस्फोट में घायल हो गये.
वहीं, बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद घायल जवान को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल जवान को आसनतलिया हेलीपैड से एयरलिफ्ट करके रांची भेज दिया गया.