चाईबासा, सुनील सिन्हा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को कोल्हान वन क्षेत्र के टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें कोबरा बटालियन के भूपेंद्र कुमार (अधिकारी) व राजेश कुमार (जवान) घायल हो गए. इन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया. रांची में इलाज के दौरान अधिक खून बहने से कोबरा के जवान राजेश कुमार शहीद हो गए. वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. इसकी पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने की है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आईईडी ब्लास्ट हुआ, वहां पुलिस व सुरक्षा बल के जवान पहुंचे और घायल जवानों को वहां से निकालने की कोशिश की. इसके बाद इनका प्राथमिक उपचार किया गया. फिर हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया. गौरतलब है कि घोर नक्सल प्रभावित तुम्बाहाका सहित आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा आईईडी व स्पाइक होल बिछाकर रखा गया है. सर्च अभियान के दौरान अब तक सौ से ज्यादा आईईडी बम के अलावा स्पाइक होल को नष्ट किया जा चुका है. सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाकर जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम एवं स्पाइक होल की लगातार तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि सर्च अभियान के क्रम में सुरक्षाबल के दो जवान गुरुवार को आईईडी की चपेट में आ गए थे. इसमें वे जख्मी हो गए थे. इसके बाद उन्हें रांची भेजा गया था.
संबंधित खबर
और खबरें