पश्चिमी सिंहभूम, रवि कुमार : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कुरकुटिया गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक आईडी (IED) ब्लास्ट हो गया. जिससे एक युवक घायल हो गया. घायल युवक माटा अंगरिया गोइलकेरा प्रखंड के हाराहासा पंचायत के कटम्पा वन ग्राम का निवासी माटा अंगरिया है. घटना के गोइलकेरा पुलिस के सहयोग से घायल युवक को गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें