युवती ने शराबी दूल्हे से शादी के लिए किया इंकार, बौखलाए युवक ने नंबर कर दिया वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

बरेली की एक युवती की शादी पीलीभीत के युवक से तय हुई थी, लेकिन युवक के चाल चलन अच्छे न होने से शादी टूट गई. इसके युवक ने युवती का मोबाइल नंबर वायरल कर दिया. अब इस मामले में युवती ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 9:11 AM
an image

Bareilly News: बरेली की एक युवती की शादी पीलीभीत के युवक से तय हुई थी, लेकिन युवक शराब का आदि था. युवक के चाल चलन भी अच्छे नहीं थे. जब इन सब चीजों के बारे में युवकी को पता चला तो उसने शादी से इंकार कर दिया. इस बात से खफा युवक ने न सिर्फ युवती को फोन कर गालियां दीं. बल्कि उसका मोबाइल नंबर भी वायरल कर दिया. अब इस मामले में युवती ने थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक युवती की शादी कुछ समय पहले पीलीभीत स्थित अशोक कॉलोनी निवासी युवक से हुई थी. शादी तय होने के बाद दोनों परिवारों की ओर से कुछ रस्म भी हो गई थीं. मगर युवती के परिजनों ने युवक के बारे में जानकारी प्राप्त की तो उनके होश उड़ गए. युवक के शराब पीने के साथ ही उसकी अन्य कई हरकतों के बारे में पता चला.

युवक की हरकतों का पता चलते ही शादी से इंकार

युवक की गलत आदतों के बारे में पता चलते ही युवती और उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. युवती के मुंह से शादी से इनकार की बात सुनते ही युवक बौखला गया. उसने युवती को फोन पर गाली गलौज की और शादी ने करने को लेकर धमकाया. इसके बाद भी युवती शादी के लिए तैयार नहीं हुई.

युवक की तलाश में जुटी पुलिस

उसने युवती का नंबर अपने परिचितों को देने के साथ ही वायरल कर दिया. इसके बाद युवती के पास लगातार फोन आने लगे. इससे खफा युवती ने रविवार रात इज्जनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version