क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए आउट ऑफ स्टेशन बना रहे हैं प्लान, तो IRCTC लाया है गोवा के लिए टूर पैकेज

IRCTC Goa Tour Package: अगर आप इस साल क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसाटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको कम बजट में गोवा का टूर कराया जाएगा. चलिए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | December 3, 2023 11:21 AM
an image

IRCTC Goa Tour Package: क्रिसमस एक धार्मिक त्योहार है जो हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. अगर आप इस साल क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसाटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको कम बजट में गोवा का टूर कराया जाएगा. चलिए जानते हैं विस्तार से.

दरअसल आईआरसीटीसी के गोवा टूर पैकेज का नाम Goa Special (SZBG11A) है. इस पैकेज में आपको कुल 5 रात और 6 दिन गोवा घूमने का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 7 दिसंबर 2023 को तमिलनाडु के तेनकासी से हो रही है. जी हां आपने सही सुना है. खास बात यह है कि अगर आप इस टूर पैकेज का लाभ उठाते हैं तो खाने-पीने से लेकर ठहरने की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

IRCTC द्वारा आपको मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर से लेकर ठहरने के लिए होटल की सुविधा जी जाए. बता दें कि गोवा के इस टूर पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी.

बात करें गोवा टूर पैकेज के किराए की तो इसमें अगर आप अकेले यात्रा इकोनॉमी कैटेगरी से कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 11,750 रुपए किराया देना होगा. कंफर्ट कैटेगरी में प्रति व्यक्ति किराया 19,950 रुपए किराया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version