Delhi Winter Clothes Market: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. नवंबर भी खत्म होने को है, दिसंबर से भारत के सभी हिस्सों में कड़क ठंड पड़ने लगेगी. हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली-एनसीआर में स्थित उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां से आप सस्ते दाम में अच्छे गर्म कपड़े और जैकेट्स खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं उन मार्केट्स के बारे में विस्तार से.
लाजपत नगर मार्केट
ठंड के लिए अगर आप सस्ता में बेस्ट कपड़ा खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट जा सकते हैं. यहां पर आपको सभी तरह के वूलन क्लॉथ मिल जाएगा. कम दाम में बेस्ट क्वालिटी और ब्रांडेड कपड़े चाहिए तो, यहां आप जा सकते हैं. इस मार्केट में आपको मात्र 50 रुपये में जैकेट्स, 100 रुपये में कोट और 200 रुपये में कंपल मिल जाएगा.
जीके एम ब्लॉक बाजार
सर्दी के लिए गर्म कपड़े चाहिए तो जीके एम ब्लॉक मार्केट जा सकते हैं. यह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में स्थित है. यह मार्केट दक्षिण दिल्ली की सबसे पॉप्युलर मार्केट है. यहां आपको कम दाम में ब्रांडेड स्वेटर, कंबल, कोट, जैकेट, जिंस सहित कई तरह के सामान मिल जाएगा.
कश्मीरी गेट मार्केट
सर्दी के कपड़ों के लिए जन्नत से कम नहीं है कश्मीरी गेट मार्केट. यहां आपको कई वैरायटी के गर्म कपड़े मिल जाएंगे. ब्रांडेड जैकेट्स से लेकर शॉल, स्वेटर, मोजा, टोपी सब कुछ कम दाम में मिल जाएगा. ठंड शुरू होते ही इस बाजार में लोगों की भीड़ सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक लगी रहती है.
कमला नगर मार्केट
दिल्ली का फेमस मार्केट्स में से एक कमला नगर मार्केट है. यहां पर सर्दी के सभी तरह के कपड़े आपको मिल जाएंगे. छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक के लिए यहां कपड़े मिल जाएंगे. ब्रांडेड जैकेट्स के साथ-साथ यहां फैशनेबल कपड़ों का कलेक्शन आपको मिल जाएंगे.
लक्ष्मी मार्केट
पुरानी दिल्ली स्थित लक्ष्मी मार्केट में आपको सब कुछ मिल जाएगा. अगर आप कम दाम में गर्म कपड़ा खरीदना चाहते हैं तो इस बाजार में जा सकते हैं. यह बाजार दिल्ली के सबसे लोकप्रिय बाजारों में से एक है. यहां से भी आप ठंड के लिए शॉपिंग कर सकते हैं.
जनपथ मार्केट
ठंड शुरू होते ही लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करने लगते हैं. सस्ता और ब्रांडेट कपड़ा चाहिए तो आप सीधे दिल्ली के जनपथ मार्केट जा सकते हैं. यहां पर एक से बढ़कर एक वैरायटी के कपड़े मिल जाएंगे.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे