Chokhi Haveli: अगर आप नोएडा में रहते हैं और राजस्थानी फ्लेवर का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे उन जगहों के बारे में जहां पर जाकर आप राजस्थान के खानों का स्वाद ले सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
चोखी हवेली
दरअसल नोएडा के सेक्टर 33 ए स्थित में ‘चोखी हवेली’ है. जहाँ कई तरह के भारतीय व्यंजन मिलते हैं. यहां पहुंचते ही आपको राजस्थान के किसी गांव जैसी फीलिंग आएगी. चोखी हवेली पूरी तरह से राजस्थानी थीम पर बनाया गया है. यहां आपको राजस्थानी चौपाल मिलेगी. जहां लोक गायक द्वारा गए जाने वाले गाने और संगीत आपका दिल जीत लेगा. शाम होती ही यहां लोगों की भीड़ लग जाती है.
चोखी हवेली में क्या-क्या है
नोएडा में मौजूद चोखी हवेली में आपको ज्योतिष मिल जाएंगे. जहां आप अपने भविष्य और वर्तमान के बारे में पूंछ सकते है. इसके अलावा यहां मेंहदी लगाने वाले और जादूगर, कटपुतली डांस कला, वाइस्कोप और राजस्थानी नृत्य भी देखने को मिल जाएगा.
चोखी हेवली का मेन्यू
चोखी हवेली में आपको बड़ों की थाली 590 रुपए और बच्चो की थाली 425 रुपए की है. जिसमें 20 से भी ज्यादा व्यंजन खाने को मिलेंगे. इसमें से आपको राजस्थान का मशहूर दाल बाटी चूरमा समेत जलेवी, मोंठ-बाजरे की खिचड़ी, बाजरा और गेंहू की सादा रोटी, पनीर, बेसन का गट्टा, मिक्सबेज, कड़ी, पापड़, सलाद, अचार, लहसुन की चटनी आदि मिल जाएगा
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे