US Open: स्वियातेक और जाबूर ने पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में किया प्रवेश, कल होगी भिड़ंत

इगा स्वियातेक और ओन्स जाबूर ने पहली बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया. अब शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगी.

By Agency | September 9, 2022 11:23 AM
an image

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक और विंबलडन की उप विजेता ओन्स जाबूर ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके पहली बार यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया. जाबूर ने गुरुवार की रात को अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस का नजारा पेश किया तथा कारोलिन गर्सिया को आसानी से 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई.

अब मैं वास्तविकता के अधिक करीब हूं: जाबूर

जाबूर ने जीत के बाद कहा, ‘अब मैं वास्तविकता के अधिक करीब हूं. विंबलडन में मैं सपना जी रही थी और विश्वास नहीं कर पा रही थी कि मैं फाइनल में पहुंच गई हूं.’ जाबूर ने इस तरह से गर्सिया के 13 मैच के विजय अभियान पर रोक लगाई. ट्यूनीशिया की यह खिलाड़ी शनिवार को होने वाले फाइनल में स्वियातेक से भिड़ेगी जिन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद छठी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया.

स्वियातेक पहली बार फाइनल

स्वियातेक तीसरे सेट में भी पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने आखिरी चार गेम जीत कर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने आखिरी 20 पॉइंट में से 16 पॉइंट अपने नाम किए थे. स्वियातेक अमेरिकी ओपन में इससे पहले कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी लेकिन पोलैंड की 21 वर्षीय खिलाड़ी के नाम पर फ्रेंच ओपन के दो खिताब दर्ज हैं. पांचवीं वरीयता प्राप्त 28 वर्षीय जाबूर 1968 से शुरू हुए पेशेवर युग में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी खिलाड़ी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version