IGNOU Launches New Courses: इग्नू ने फिजिक्स और 3 अन्य विषयों में एमएससी शुरू की, ये है रजिस्ट्रेशन डेट
इग्नू की ओर से नए शुरू किए गए कोर्स हैं: एमएससी फिजिक्स (एमएससीपीएच), एमएससी एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स (एमएससीएएसटी), एमएससी भूगोल (एमएससीजीजी) और एमएससी जियो-इंफॉर्मेटिक्स (एमएससीजीआई).
By Anita Tanvi | July 4, 2023 2:10 PM
IGNOU launches new courses: स्कूल ऑफ साइंसेज, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने चार नए मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) कार्यक्रम शुरू किए हैं, जो जुलाई 2023 सेशन से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के माध्यम से पेश किए जाएंगे. नए शुरू किए गए पाठ्यक्रम हैं: एमएससी फिजिक्स (एमएससीपीएच), एमएससी एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स (एमएससीएएसटी), एमएससी भूगोल (एमएससीजीजी) और एमएससी जियो-इंफॉर्मेटिक्स (एमएससीजीआई).
रजिस्ट्रेशन की समय सीमा भी 15 जुलाई तक बढ़ी
शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने 28वें प्रोफेसर जी राम रेड्डी मेमोरियल व्याख्यान के दौरान इन कार्यक्रमों का उद्घाटन किया. विश्वविद्यालय ने जुलाई 2023 एडमिशन सायकल के लिए नए प्रवेश और पुनः रजिस्ट्रेशन की समय सीमा भी 15 जुलाई तक बढ़ा दी है.
यहां चेक करें डिटेल इंफॉर्मेशन
पात्रता मानदंड, कार्यक्रम स्ट्रक्चर और फीस स्ट्रक्चर सहित प्रत्येक प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए, शिक्षार्थी ignouadmission.samarth.edu.in पर जा सकते हैं.