IGNOU ने सर्विस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया, 31 तक करें आवेदन

इग्नू ने सर्विस मैनेजमेंट में एक नया पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है. इस कोर्स के लिए 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कोर्स और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़े डिटेल्स जानने के लिए आगे पढ़ें.

By Anita Tanvi | July 17, 2023 5:07 PM
an image

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सर्विस मैनेजमेंट में एक नया पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है. रजिस्ट्रेशन विंडो 31 जुलाई तक ओपन रहेगा.

विश्वविद्यालय ने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से पंजीकरण फॉर्म जमा कर सकते हैं.

इग्नू ने सूचित किया है कि यह पाठ्यक्रम जुलाई 2023 शैक्षणिक सत्र से पेश किया जाएगा. विश्वविद्यालय के अनुसार, यह मॉर्डन कोर्स करिकुलम और सेल्फ स्टडीज रिसोर्स से सुसज्जित है.

इस डिप्लोमा कोर्स का उद्देश्य सर्विस इंडस्ट्री में रोजगार क्षमता बढ़ाना और लर्निंग को बढ़ावा देना है.

कोई भी स्नातक जिसने सामान्य श्रेणी में कम से कम 50% और आरक्षित श्रेणी में 45% अंक प्राप्त किए हैं, वह बिना प्रवेश परीक्षा दिए इस कार्यक्रम में एडमिशन ले सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version