IIFA Awards: अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की एक फैन ने की तारीफ, तो अमिताभ बच्चन का आया ये जबरदस्त रिएक्शन
IIFA अवार्ड्स में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते दिखे. कपल की तसवीर पर अमिताभ बच्चन खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 9:05 AM
IIFA Awards: आईफा अवॉर्ड्स 2022 में बॉलीवुड सेलेब्स ने धूम मचा दी. शो में कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की. इसमें एक नाम अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का भी हैं. कपल साथ में ग्रीन कार्पेट पर दिखे और इस दौरान दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आए. उनकी तसवीरों पर फैंस अपना दिल हार गए. लेकिन यहां एक और शख्स है जो उनकी फोटोज देखने के बाद कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. ये हैं अमिताभ बच्चन.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तसवीर
IIFA अवार्ड्स में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते दिखे. उनकी एक फोटो आईफा ने अपने ट्विटर पर शेयर की, जिसमें एक्टर ब्लैक सूट-बूट में काफी स्मार्ट दिखे. जबकि एक्ट्रेस ब्लैक फ्लोरल आउटफिट में काफी खूबसूत लगी. इसके कैप्शन में लिखा है कि पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी मौजूदगी से ग्रीन कार्पेट पर छा गए.
आईफा के इस पोस्ट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कमेंट किया. उन्होंने अपने बेटे और बहू की फोटो पर लिखा, स्मैशिंग. वहीं, एक एक फैन अकाउंट ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तसवीर शेयर कर लिखा, ओमजी जूनियर बच्चन लव लव एंड लव दिस लुक. वो अपनी लव वाइफ के साथ. इसपर बिग बी ने रिएक्ट कर लिखा, यस यस यस. साथ में क्लैप करने वाला इमोजी भी बनाया.
वहीं, विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है. इसमें अभिषेक बच्चन और सलमान खान साथ में बैठे दिखे. उनके बीच में एक शेख बैठे दिख रहे है और उनके अगल-बगल में दोनों एक्टर्स बैठे हुए है. ऐसा लग रहा है कि तीनों किसी टॉपिक पर बात कर रहे है. इस तसवीर पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे और मजेदार कमेंट कर रहे है.
कांस में दिखे थे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले महीने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे. इस दौरान एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक ड्रेस में दिखी थी. वहीं, कपल्स साथ में करण जौहर के 50वें बर्थडे पार्टी में भी नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने साथ में पैपराजी के सामने खूब सारी तसवीरें खिंचवाई.