2021 में मिली थी 1000 रैंक से नीचे की ओपनिंग
आइआइटी में अब तक की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग 2021 में मिली थी. इस वर्ष संस्थान को कंप्यूटर साइंस में जेइइ एडवांस में 907 रैंक से ओपनिंग मिली थी. पिछले वर्ष 2022 में संस्थान की ओपनिंग रैंक 1389 थी. अपने ओपनिंग रैंक को बेहतर बनाने के लिए संस्थान ने छात्रों को यह ऑफर दिया है.
19 जून से शुरू हो जायेगी काउंसलिंग
इस वर्ष जेइइ एडवांस का परीक्षा परिणाम 18 जून को जारी की जायेगी. इसके अगले दिन (19 जून) से सभी आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइटी के लिए जोसा काउंसलिंग (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) 2023 की विंडो खुल जायेगी. जोसा द्वारा बुधवार को शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
28 जून तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से 31 जुलाई के मध्य छह राउंड में होगी. विद्यार्थी 19 जून से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. अंतिम तिथि 28 जून को शाम पांच बजे तक है.
छह राउंड में ऑनलाइन होगी काउंसलिंग
30 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी. दूसरे राउंड की सीट का आवंटन छह जुलाई, तीसरे का 12 जुलाई, चौथे का 16 जुलाई, पांचवें का 21 जुलाई को होगा. अंतिम यानी छठे राउंड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा. इस तरह से काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में संपन्न होगी. इसकी फाइनल रिपोर्टिंग 28 जुलाई तक करनी होगी.
ऑनलाइन रिपोर्टिंग में जरूरी होंगे ये दस्तावेज
जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेइइ मेन व एडवांस्ड का प्रवेश पत्र आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे. इडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2023 के बाद का कैटेगरी सर्टिफिकेट देना होगा. अन्यथा उनकी कैटेगरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी. इसके बाद भी अगर यदि किसी आइआइटी में कोई सीट खाली रहती है, तो काउंसलिंग के दो स्पेशल राउंड होंगे. देश के सभी आइआइटी में 28 जुलाई और एनआइटी में 17 अगस्त से नया सत्र शुरू होगा.
Also Read: रांची के बीआइटी मेसरा में नये सत्र के लिए नामांकन शुरू, विभिन्न कोर्स के लिए अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन