पीजी में प्रोफेशनल्स को पढ़ाएगा आईआईटी, बिना गेट 14 ई-मास्टर्स कोर्सेज में प्रवेश
आईआईटी कानपुर ने पीजी में मास्टर्स के लिए ई मास्टर्स कोर्स की शुरूआत की है. इसे भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुरु किया गया है. इस साल से कुल 14 ई-मास्टर्स डिग्री कोर्सों में दाखिला शुरू किया जाएगा.
By Neha Singh | February 8, 2024 1:03 PM
आईआईटी कानपुर ने ई मास्टर्स करने के इच्छुक छात्रों के लिए नई ट्रेंड की शुरूआत की है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर में ये सहूलियत छात्रों को मिलेगी. पीजी की पढ़ाई के स्ट्रक्टर में प्रोफेशनल्स पर फोकस करते हुए थोड़ा बदलाव किया गया है. इस सत्र से इसकी शुरूआत की जाएगी. बिना गेट की परीक्षा पास किए आईआईटी कानपुर द्वारा शुरू किए गए 14 ई-मास्टर्स डिग्री कोर्सेज में दाखिला शुरू किया गया था. इसके लिए पीजी की पढ़ाई करने वाले छात्र और प्रोफशनल्स दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं.
14 नए ई-मास्टर्स डिग्री कोर्स
14 नए ई-मास्टर्स डिग्री कोर्स को जॉब के साथ ही कंटिन्यू किया जा सकता है. ये सभी कोर्स वर्तमान व भविष्य की पढ़ाई की जरूरतों और ट्रेंड के हिसाब से ट्राई कर सकते हैं. इस कोर्स के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगें. इस कोर्स के छात्रों के लिए भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए छात्रों को गेट क्लियर करना जरूरी नहीं है. संस्थान द्वारा 15 विषयों में एमटेक और आठ विषयों में एमएससी की पढ़ाई कराई जाएगी. एक-एक मास्टर कोर्स डिजाइन और बिजनेस मैनेजमेंट के लिए है. इसे एक से तीन साल में पूरा करने की छूट दी गई है.इनमें सबसे अधिक फोकस नई युवा पीढ़ी को अत्याधुनिक तकनीक का विशेषज्ञ बनाने पर किया गया है. आईआईटी ने जॉब कर रहे प्रोफेशनल को अत्याधुनिक तकनीक और भविष्य की जरूरतों के लिए यह डिजाइन किया है.