कानपुर : आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित विशेष कॉपर पेस्ट से अब सर्किट बोर्ड और चिकित्सा क्षेत्र में प्रयोग होने वाले फ्लेक्सिबल हीटर तैयार होंगे. इस विशेष कॉपर पेस्ट को डॉ. आशीष व प्रो. वाईएन महापात्रा की टीम ने तैयार किया. टीम को इस तकनीक का पेटेंट मिल गया है.अब बाजार में उपलब्ध विभिन्न उत्पादों में इस कॉपर पेस्ट का प्रयोग किया जा सके, इसके लिए संस्थान ने लाइसेंस देने की अनुमति भी दे दी है.यह रिसर्च संस्थान के नेशनल सेंटर फॉर फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रानिक्स में हुई.आईआईटी में वैज्ञानिकों की टीम इनोवेशन कर नई-नई तकनीक विकसित करने के साथ उत्पादों की कीमत को कम करने का प्रयास करने में लगी है. संस्थान के डॉ. आशीष व प्रो. वाईएन महापात्रा की टीम ने मेंब्रन स्विच में कंडक्टिव लाइन बनाने के लिए ऑक्सीडेशन रजिस्टेंट कॉपर पेस्ट विकसित किया.
संबंधित खबर
और खबरें