झारखंड: 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा समेत तीन के साहिबगंज आवास पर सीबीआई की रेड

रांची सीबीआई की टीम ने पंकज मिश्रा, दाहू यादव एवं पवित्र यादव के साहिबगंज आवास पर गुरुवार को छापेमारी की. आपको बता दें कि अवैध खनन की सीबीआई जांच रोकने के लिए पंकज मिश्रा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पिछले दिनों खारिज कर दी गयी थी.

By Guru Swarup Mishra | December 7, 2023 4:30 PM
an image

साहिबगंज, राजा नसीर: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा, दाहू यादव एवं पवित्र यादव के आवास पर गुरुवार को रांची सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. साहिबगंज एसडीओ कोठी स्थित पंकज मिश्रा के आवास पर सीबीआई के द्वारा छापेमारी की गई. आपको बता दें कि अवैध खनन की सीबीआई जांच रोकने के लिए पंकज मिश्रा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पिछले दिनों खारिज कर दी गयी थी.

15 दिसंबर को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

गौरतलब है कि साहिबगंज अवैध खनन मामले में सीबीआई जांच के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए पंकज मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्ट की बेंच ने सुनवाई की और हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. अब इसकी अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी.

Also Read: पंकज मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, अवैध खनन मामले में CBI ने दर्ज की प्राथमिकी

जुलाई 2022 में पंकज मिश्रा की हुई थी गिरफ्तारी

मालूम हो कि पंकज मिश्रा को पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया है. पंकज मिश्रा इन दिनों जेल में है. इससे पहले 24 नवंबर को भी सीबीआई की टीम आयी थी. घर में इस वक्‍त पंकज मिश्रा के परिजन हैं. फिलहाल जांच जारी है. इससे पूर्व भी ईडी द्वारा तीन बार छापेमारी की गई थी .

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन 6 दिसंबर को आएंगे खरसावां, 345 करोड़ की देंगे सौगात, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version