बालू के अवैध खनन पर लोहरदगा प्रशासन का चला चाबुक, आठ ट्रैक्टर जब्त, कई हिरासत में

खनन पदाधिकारी स्वयं अवैध खनन मामले की निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि सीओ प्रवीण कुमार सिंह और थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह को लगातार सूचना मिली रही थी कि देर रात से ही कई जगहों पर अवैध खनन की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 2:26 PM
feature

कुडू, अमित कुमार राज

लोहरदगा : अवैध बालू के खनन पर शनिवार को प्रशासन ने चाबुक चलाते हुए अवैध खनन कर रहे आठ ट्रैक्टर को जब्त किया है, तो वहीं कुछ ट्रैक्टर चालकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि बीते एक साल से प्रशासन की अवैध खनन पर कार्रवाई जारी है. इससे माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इधर, कुड़ू पुलिस ने इस मामले पर जिला खनन पदाधिकारी को अवगत कर दिया है.

खनन पदाधिकारी स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि सीओ प्रवीण कुमार सिंह और थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह को लगातार सूचना मिली रही थी कि देर रात लगभग तीन बजे से सुबह आठ बजे तक थाना क्षेत्र के उडुमुड़ू, बारीडीह, सिंजो, उमरी, कोलसिमरी, जिंगी, लावागांई से लगातार बालू का अवैध खनन किया जाता है. इससे राज्य सरकार को भी राजस्व का नुकसान होता है, तो वहीं, लाभुकों को भी ऊंची कीमत पर बालू बेचा जाता है. इस वजह से जिले में चल रहे पीएम आवास योजना का कार्य भी लटका हुआ है.

इस कार्रवाई पर बात करते हुए सीओ प्रवीण कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने सामंजस्य बनाते हुए छापेमारी के लिए तीन टीम का गठन किया. एक टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, दूसरी टीम का कमान सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार बैठा के हाथों में थी. वहीं एक अन्य टीम का नेतृत्व पुलिस के जवान कर रहे थे. पुलिस टीम ने एक साथ तीन बालू घाटों पर छापामारी की. इसमें सिंजो कोयल नदी घाट से तीन ट्रैक्टर, टाटी चौक से एक ट्रैक्टर, रूद चौक से एक ट्रैक्टर और तीन ट्रैक्टर उडुमुड़ू बालू घाट से जब्त किया गया.

एक साथ तीनों बालू घाटों में छापेमारी से बालू खनन से ट्रैक्टर मालिकों तथा बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. बालू माफिया अपने-अपने ट्रैक्टर चालकों से संपर्क कर वाहन को छिपाने का प्रयास दिखाई पड़े. लेकिन, पुलिस की सतर्कता से बालू माफियाओं के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद पुलिस ने सभी आठ ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई. थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि आठ बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. वहीं, कुछ वाहन चालकों को हिरासत में भी लिया गया है. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी खनन विभाग को दे दिया गया. आगे की कार्रवाई विभाग के निर्देशानुसार किया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version