IMDb Popular Movies: ये हैं साल 2023 की टॉप 10 पॉपुलर फिल्में, अगर अभी तक नहीं देखी तो जरूर देख डालें

आजकल फिल्में देखना किसको पसंद नहीं है. सभी घर में बैठकर नेटफ्लिक्स, अमेजन और जियो सिनेमा पर अपनी-अपनी पसंद की मूवीज को एंजॉय करते हैं. ऐसे में अगर आप ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी सीरीज अच्छी है, तो IMDb की रेटिंग के अनुसार इन फिल्मों को बिल्कुल भी मिस न करें.

By Ashish Lata | December 3, 2023 6:51 AM
an image

साल 2023 समाप्त होने वाला है. ऐसे में ये साल बॉक्स ऑफिस के मायने से काफी अच्छा रहा, क्योंकि थियेटर्स में कई सारी ऐसी फिल्में रिलीज हुई. जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया. इनमें से कई सारी ओटीटी पर भी रिलीज हुई. ऐसे में अगर आपने कुछ फिल्में मिस की है, तो IMDb की रेटिंग के अनुसार अभी ओटीटी पर देख लें.

IMDb के अनुसार, ‘2023 की टॉप 10 सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में (थियेट्रिकल)’ की सूची में सबसे आगे शाहरुख खान की फिल्म जवान है, जो सितंबर में रिलीज हुई थी और साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

पठान, जो साल की पहली बड़ी हिट थी, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी थे, इस सूची में दूसरे स्थान पर है. इस मूवी ने इतिहास रचते हुए 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

इसके बाद करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह हैं. इस मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित विजय-स्टारर लियो, सूची में चौथे स्थान पर है, इसके बाद अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी-स्टारर ओएमजी 2 है, जो काफी विवादों के बीच रिलीज़ हुई. इस सूची में रजनीकांत की जेलर छठे स्थान पर है.

इसके बाद सनी देओल की वापसी वाली फिल्म गदर 2 है. इसे आप जी 5 पर एंजॉय कर सकते हैं. द केरल स्टोरी, तू झूठी मैं मक्कार और भोला अंतिम तीन स्थानों पर हैं.

स्ट्रीमिंग की दुनिया में, कई फिल्में अभी भी डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज का विकल्प चुनती हैं और यहां, आईएमडीबी की ‘2023 की टॉप 10 सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में (स्ट्रीमिंग)’ सूची में नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज 2 टॉप पर है.

दूसरे और तीसरे स्थान पर भी क्रमशः करीना कपूर अभिनीत नेटफ्लिक्स रिलीज़ जाने जान और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​अभिनीत मिशन मजनू रहीं. वरुण धवन और जान्हवी कपूर-स्टारर बवाल, जिसने अपनी रिलीज़ के बाद कुछ विवाद भी पैदा किया, चौथे स्थान पर रही, उसके बाद सनी कौशल और यामी गौतम-स्टारर चोर निकल के भागा रही.

शाही कपूर-स्टारर ब्लडी डैडी, जो रिलीज के दिन से ही जियो सिनेमाज पर मुफ्त में उपलब्ध थी, पांचवें स्थान पर रही और इसके बाद मनोज बाजपेयी-स्टारर सिर्फ एक बंदा काफी है. सारा अली खान-स्टारर गैसलाइट, सान्या मल्होत्रा-स्टारर कथल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री और राधिका आप्टे-स्टारर मिसेज अंडरकवर को अंतिम तीन स्थान मिले.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version