पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा की समाप्ति के बाद से ही प्रतिमा का विसर्जन शुरू हो गया है. जिस तरह से दुर्गापूजा की धूम होती है, वैसे ही मां दुर्गा की विदाई के दौरान भी लोगों में खास उत्साह देखने को मिलता है. बुधवार से ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं का कोलकाता व आस पास के घाटों पर विसर्जन शुरु हो गयाा. कोलकाता नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 2700 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है.शुक्रवार तक ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि लगभग 4000 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.कोलकाता नगर निगम और कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये है.
संबंधित खबर
और खबरें