Rishi Kapoor की अस्थियों का विसर्जन, रणबीर, आलिया, नीतू और रिद्धिमा रहे मौजूद

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का बीती 30 अप्रैल को निधन हो गया था.रणबीर को रणवीर कपूर ने अपने पिता की ऋषि कपूर की अस्थियां मुंबई की बनगंगा में विसर्जित की हैं, रणवीर के साथ उनकी मां नीतू बहन रिद्धिमा और आलिया रहे मौजूद. अस्थि विसर्जन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.

By Mohan Singh | May 3, 2020 10:10 PM
feature

मुबंई : बॉलीवुड के वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का बीती 30 अप्रैल को निधन हो गया था.रविवार को रणबीर कपूर ने अपने पिता की ऋषि कपूर की अस्थियां मुंबई की बनगंगा में विसर्जित की हैं, रणबीर के साथ उनकी मां नीतू बहन रिद्धिमा और आलिया रहे मौजूद. अस्थि विसर्जन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.

ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने पीटीआई भाषा से कहा, हमने कल प्रार्थना सभा की. आज हमने बाणगंगा में उनकी राख को विसर्जित कर दिया क्योंकि हमें अधिकारियों से हरिद्वार जाने की अनुमति नहीं मिली है.

बॉलीवुड फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि कपूर के अस्थि विसर्जन की वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं. इनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी के अलावा अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं.

बीती रात ही ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर मुंबई पहुंची हैं. 30 अप्रैल को पिता के निधन की खबर सुनकर ही वह दिल्ली से मुंबई के लिए वाया रोड़ रवाना हुईं थी. वह 2 मई की रात घर पहुंचीं. दोनों के घर पहुंचने की फोटोज सामने आई हैं.

बता दें कि इससे पहले ऋषि कपूर की प्रेयर मीट की तस्वीर सामने आई थीं. तस्वीर में नीतू और रणबीर, ऋषि के फोटो फ्रेम के पास बैठे नजर आ रहे हैं और उस पर माला-फूल चढ़े हुए दिख रहे हैं. जहां रणबीर कुर्ते और साफे में नजर आ रहे हैं, वहीं नीतू भी ट्रडिशनल ड्रेस में दिख रही हैं.

ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन होने के बाद मुंबई के चंदनवाड़ी स्थित श्‍मशान घाट में उनका अंतिम संस्‍कार किया गया. लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्य और करीबी लोग ही शामिल हुए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version