Rockstar में इम्तियाज अली इस एक्ट्रेस को करना चाहते थे कास्ट, नरगिस फाखरी की जगह ये अभिनेत्री थी पहली पसंद

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी रॉकस्टार ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया था. फिल्म में रणबीर कपूर ने जबरदस्त एक्टिंग की थी. लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें नरगिस फाखरी की जगह इम्तियाज अली किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे.

By Divya Keshri | February 11, 2024 3:26 PM
an image

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी रॉकस्टार साल 2011 में आई थी. इस फिल्म ने रणबीर कपूर के दमदार प्रदर्शन को सामने लाया और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया.

रॉकस्टार में रणबीर कपूर के अपोजिट नरगिस फाखरी थी. दोनों की केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था. लेकिन आपको ये नहीं पता होगा, इम्तियाज अली इस फिल्म के लिए पहले करीना कपूर खान को लेना चाहते थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्तियाज अली ने रॉकस्टार में नरगिस फाखरी का रोल करीना कपूर को ऑफर किया था, लेकिन वे भाई-बहन हैं, इसलिए एक्ट्रेस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.

रणबीर कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा, वह मेहनती, भावुक हैं और उन्हें इम्तियाज सहित कई अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने का अवसर मिला है.” रणबीर ने आगे बताया था कि, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चूंकि हम आपस में खून के रिश्ते से जुड़े हैं, इसलिए हम साथ मिलकर काम नहीं कर सके.”

रॉकस्टार एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है, जिसे दर्शकों और क्रिटक्स ने काफी सराहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया लेकिन फिल्म का साउंडट्रैक दर्शकों के बीच हिट हो गया.

भले ही रॉकस्टार बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस मूवी के जरिए एक्टर ने इंडस्ट्री में अपना रास्ता बनाया है. उन्होंने साहसिक करियर विकल्प चुने हैं, जिसने उन्हें बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक बना दिया.

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में है. इसमें रणबीर भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे. साई पल्लवी सीता के रोल में है. ऐसा कहा जा रहा है कि साउथ स्टार यश रावण के किरदार में दिखेंगे.

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ फिल्म में दिखेंगे. संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे. इसकी घोषणा 24 जनवरी को की गई थी.

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पिछले साल1 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. ये मूवी 2023 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित, एक्शन ड्रामा का पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर डिजिटल प्रीमियर हुआ था.

रणबीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एनिमल पार्क पर अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था, “संदीप के कुछ सीन तैयार हैं और उन्होंने उन्हें मुझे सुनाया है. यह बहुत रोमांचक है. पहले भाग की सफलता के कारण, उनमें और भी गहरे, गहरे और जटिल होने का साहस और आत्मविश्वास है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version