बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रिटायर्ड बैंक अफसर को सीबीआई कमिश्नर बनकर कॉल करने और फिर वीडियो कॉल पर अश्लील बातें शुरू कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित रिटायर्ड अफसर ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामला शहर के रामपुर गार्डन इलाके का है.रिटायर्ड बैंक अफसर ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर 4 मई को किसी अनजान व्यक्ति के नंबर से मैसेज आया था.उसी नंबर से कुछ देर बाद व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई. कॉल उठाते ही फोन करने वाली ने अश्लील बातें शुरू कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें