बरेली में रिटायर्ड बैंक अफसर से पहले महिला ने अश्लील बातें की, फिर सीबीआई कमिश्नर का आया फोन…FIR

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रिटायर्ड बैंक अफसर को सीबीआई कमिश्नर बनकर कॉल करने और फिर वीडियो कॉल पर अश्लील बातें शुरू कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2023 7:22 PM
feature

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रिटायर्ड बैंक अफसर को सीबीआई कमिश्नर बनकर कॉल करने और फिर वीडियो कॉल पर अश्लील बातें शुरू कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़ित रिटायर्ड अफसर ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मामला शहर के रामपुर गार्डन इलाके का है.रिटायर्ड बैंक अफसर ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर 4 मई को किसी अनजान व्यक्ति के नंबर से मैसेज आया था.उसी नंबर से कुछ देर बाद व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई. कॉल उठाते ही फोन करने वाली ने अश्लील बातें शुरू कर दी.

लड़की की शिकायत के नाम पर धमकाया

रिटायर्ड बैंक अफसर ने अश्लील बातें सुनकर विडियो कॉल काट दी, लेकिन व्हाट्सएप पर मेसैज आना बंद नहीं हुए. 25 मई को एक फिर दूसरे अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई.उन्होंने विडियो कॉल को रिसीव नहीं किया, लेकिन 27 मई को सुबह 10:57 बजे फिर एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाला खुद को संजय अरोरा , सीबीआई कमिश्नर रोहणी, दिल्ली बता रहा था. उसने धमकाया कि उसके पास किसी लड़की की शिकायत आई है. रिटायर्ड बैंक अफसर से राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति से बात कर मामला निपटाने की सलाह दी.

पुलिस के जरिए घर से उठवा ले जाने की दी धमकी

आरोपी ने राहुल शर्मा का मोबाइल नंबर भी बताया.इसके साथ ही मामला न निपटाने पर पुलिस के जरिए घर से उठाकर ले जाने की धमकी दी. रिटायर्ड बैंक अफसर ने खुद की करीब 66 वर्ष उम्र बताई. फोन पर वीडियो कॉल कर डरा धमका कर ब्लैकमेल कर रूपये वसूलने की बात कही. इससे डरा होने की जानकारी दी. इस मामले में शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने छुट्टी पर होने के कारण जानकारी न होने की बात कही.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version