कानपुर : चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जूनियर छात्र की रैगिंग को लेकर नवाबगंज पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में सीएसए के रजिस्ट्रार से पूर्व में बात हो चुकी है और वह जांच करा रहे हैं. वहीं पुलिस ने इसमें विवेचना भी शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.तिलक छात्रावास के कमरा नम्बर 24 में रहने वाले छात्र रविकांत ने नवाबगंज थाना में दो सीनियर छात्र अभिषेक द्विवेदी और पुष्पेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.डीसीपी सेन्ट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपित छात्रों के खिलाफ मारपीट, सार्वजनिक अपमान करना और जान से मारने की धमकी देने की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
संबंधित खबर
और खबरें