बंगाल : लेकटाउन में बस और कार की टक्कर में 3 की मौत

पश्चिम बंगाल के लेकटाउन थाना के वीआईपी रोड पर दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 6:54 PM
feature

पश्चिम बंगाल में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत लेकटाउन थाना के वीआईपी रोड पर क्लॉक टॉवर सिग्नल के पास सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. तेज रफ्तार में एक बस ने सिग्नल में खड़ी एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें चालक के अलावा पिता-पुत्र और दादी चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. गंभीर हालत में उन्हें आरजीकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्र और दादी को मृत घोषित कर दिया, जबकि कार का चालक जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती है.

तेज रफ्तार में बस ने सिग्नल में खड़ी कार को मारी टक्कर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतकों के नाम पिता शिवशंकर राठी (53), बेटा श्रीवत्स राठी (23) और शिवशंकर की मां कमलादेवी (73) है. ये लोग मानिकतला के रहनेवाले थे. रविवार को शिवशंकर राठी राजारहाट में अपनी बेटी की शादी समारोह से घर लौट रहे थे. रास्ते में दुर्घटना ने उनके परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली.

Also Read: पंचायत चुनाव से पहले केंद्र के इशारे पर लोगों को डरा रहे बीएसएफ के जवान, कूचबिहार में बोलीं ममता बनर्जी
तेल चुराने के इरादे से बस को लेकर फरार हुआ था युवक

प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस से तेल चुराने के इरादे से बागुईहाटी बस स्टैंड से 44 नंबर रूट की एक बस चोरी कर एक युवक लेकर भाग रहा था. तेज रफ्तार में बस लेकर भागते समय सिग्नल को तोड़ते हुए सिग्नल में खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मारी. शादी का आनंद मातम में बदल गया. बेटी की शादी से लौट रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बस की चपेट में आने से मौत हो गई. इधर, पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किये है. बस के मालिक ने बागुईआटी थाने में बस की चोरी का मामला दर्ज किया, वहीं दुर्घटना को लेकर लेकटाउन थाने में अलग से मामला दर्ज कराया गया है.

Also Read: पंचायत चुनाव से पहले केंद्र के इशारे पर लोगों को डरा रहे बीएसएफ के जवान, कूचबिहार में बोलीं ममता बनर्जी
क्या थी घटना

वहीं बस करीब तीन बजे के करीब एक कार को टक्कर मारी. उस समय कोलकाता की ओर जाने के लिए लेकटाउन क्लॉक टॉवर मोड़ के पास सिग्नल में एक कार खड़ी थी. उसी दौरान तेज रफ्तार में आयी उक्त बस ने उस कार को टक्कर मार दी, जिसमें तीन की जान गयी. फिर बस तेज रफ्तार में उल्टाडांगा की ओर बढ़ गयी. दक्षिणदारी के पास वहां एक स्टोन चिप लदे ट्रक को बस ने टक्कर मारी और वहीं रूक गयी. इधर, कार में सवार जख्मी लोगों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया. इधर, पुलिस ने आरोपी बस चालक को पकड़ लिया है. बस को जब्त कर लिया है.

रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह उत्तर 24 परगना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version