प. बंगाल : आयकर विभाग ने आईएफए के पूर्व सचिव उत्पल गांगुली से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की

कोलकाता के बालीगंज और कोसीपुर इलाकों में गांगुली से जुड़े कुछ कार्यालयों की भी तलाशी ली जा रही है. फिलहाल, इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए गांगुली से संपर्क नहीं हो सका है. तीन कार्यकाल तक आईएफए सचिव का पद संभालने वाले गांगुली ने 2019 में पद से इस्तीफा दे दिया था.

By Shinki Singh | December 11, 2023 2:39 PM
an image

पश्चिम बंगाल के आयकर विभाग ने विदेशी शराब व्यापार (Foreign liquor trade) में वित्तीय अनियमितताओं की चल रही जांच के सिलसिले में सोमवार को भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) के पूर्व सचिव उत्पल गांगुली से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है. उन्होंने बताया कि आयकर अधिकारी प्रासंगिक दस्तावेजों की जांच कर रहे थे और गांगुली से उनके ढकुरिया स्थित आवास पर पूछताछ कर रहे थे. इस दौरान केंद्रीय बलों के जवानों ने सुबह से ही परिसर की घेरेबंदी कर रखी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमारे अधिकारी गांगुली से पूछताछ कर रहे हैं और भारत-निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) के व्यापार से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं, जिससे वह जुड़े हुए थे.


आयकर विभाग की छापेमारी जारी

उन्होंने कहा कि कोलकाता के बालीगंज और कोसीपुर इलाकों में गांगुली से जुड़े कुछ कार्यालयों की भी तलाशी ली जा रही है. फिलहाल, इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए गांगुली से संपर्क नहीं हो सका है. तीन कार्यकाल तक आईएफए सचिव का पद संभालने वाले गांगुली ने 2019 में पद से इस्तीफा दे दिया था. गौरतलब है कि जांच अधिकारियों ने सबसे पहले ओडिशा की एक बड़ी शराब फैक्ट्री से करीब 300 करोड़ रुपये बरामद किए. पैसे के स्रोत का पता लगाने के दौरान जांचकर्ताओं के हाथ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू का नाम आया था. इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी उनके घर की तलाशी लेने पहुंचे थे.

Also Read: WB : ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष कहा, बंगाल का बकाया 1.15 लाख करोड़ जारी करें या कुर्सी छाेड़ दें
आयकर विभाग ने शनिवार को उनके रांची स्थित घर समेत कई ठिकानों पर तलाशी ली

आयकर विभाग ने शनिवार को उनके रांची स्थित घर समेत कई ठिकानों पर तलाशी ली. कांग्रेस सांसद के घर से पैसों से भरे तीन बैग बरामद हुए. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा शराब फैक्ट्री के एक बड़े अधिकारी बंटी साहू के घर से पैसों से भरे करीब 19 बैग बरामद किए गए हैं. पैसों की गिनती अभी भी जारी है. बरामद धन की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ रही है.

Also Read: Breaking News Live: सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं महुआ मोइत्रा, लोकसभा से निष्कासन को दी चुनौती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version