कानपुर.देश के बड़े वनस्पति घी निर्माता के घर समेत अन्य ठिकानों लर आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार 5 वें दिन भी जारी रही.अलग-अलग ठिकानों से बड़ी संख्या में करोड़ों का सोना व ज्वेलरी मिलने की सूचना है.ग्रुप के मालिकों से ज्वेलरी व सोने की खरीद-बिक्री के प्रपत्र व आईटीआर अफसरों ने मांगा है. वहीं चार ऐसी शेल कंपनियां भी सामने आई हैं, जिनका इस्तेमाल बड़े व्यापारिक लेनदेन के लिए किया गया है.साथ ही इनके दम पर 18 करोड़ से ज्यादा का लोन भी उठाया है. वहीं ग्रुप ने करीब साढ़े 22 करोड़ से ज्यादा का कारोबार ऐसे उद्यमियों से किया है, जिन्होंने सालों से आयकर रिटर्न भी दाखिल नहीं किया है. पांच दिन में करीब पांच करोड़ रुपये भी बरामद हुए हैं.इनसे संबंधी कागजात भी मांगे गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें