रांची : टैक्स चोरी के आरोप में धनबाद के कोयला और होटल व्यापारियों के झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ स्थित कुल 56 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी दूसरे दिन भी जारी है. बरामद दस्तावेज के अनुसार, अब तक करीब 300 करोड़ रुपये के अघोषित निवेश की जानकारी मिली है. इसमें दीपक पोद्दार ग्रुप ने होटल सहित दूसरे व्यवसाय में करीब 200 करोड़ रुपये निवेश किया है. जबकि अनिल गोयल ग्रुप ने कोयले में करीब 100 करोड़ अघोषित आमदनी का अपने व्यापार में निवेश किया है. इन दोनों के ठिकानों से अब तक तीन करोड़ रुपये नकद और 12 लॉकर भी मिले हैं. दस्तावेजों से भरे इन लॉकरों के ऑपरेशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. अधिकारियों के समक्ष लॉकर खोल कर जांच की जायेगी. छापेमारी में मिले नकद लेन-देन से संबंधित कागजात की भी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें