डेहरी विधायक के होटल पर इनकम टैक्स की छापेमारी, अधिकारियों ने अभी कुछ भी बताने से किया इनकार

विधायक के होटल बुद्धा विहार पहुंची टीम ने वहां जांच शुरू कर दी. जहां जांच के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को होटल के अंदर घुसने की इजाजत नहीं थी. खबर लिखे जाने के समय तक आयकर विभाग की टीम के द्वारा विधायक के होटल सह आवासीय कमरे में जांच जारी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2022 9:50 PM
an image

रोहतास जिले के डेहरी से राजद के विधायक फतेह बहादुर सिंह के पाली रोड स्थित होटल पर गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम पटना से पहुंची इनकम टैक्स की टीम ने स्थानीय थाने की पुलिस को साथ लेकर शहर के पाली रोड स्थित विधायक के होटल बुद्धा विहार सह विधायक के आवासीय कमरे में पहुंची.

विधायक के होटल बुद्धा विहार की जांच कर रही टीम

विधायक के होटल बुद्धा विहार पहुंची टीम ने वहां जांच शुरू कर दी. जहां जांच के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को होटल के अंदर घुसने की इजाजत नहीं थी. खबर लिखे जाने के समय तक आयकर विभाग की टीम के द्वारा विधायक के होटल सह आवासीय कमरे में जांच जारी थी.

अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक कुछ भी बताने से इन्कार किया

इस छापेमारी के संबंध में जब इनकम टैक्स के अधिकारी व विधायक से बात करने का प्रयास किया गया तो विधायक का फोन बंद आ रहा था. वहीं इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक फिलहाल कुछ भी बात बताने से इनकार किया है.

Also Read: पटना में छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोलें- 2024 तक यही होता रहेगा, डर गई है भाजपा

पटना में आयकर का दो कंस्ट्रक्शन कंपनी और ज्वैलर्स के यहां छापा

वहीं इससे पहले राजधानी  पटना में गुरुवार की सुबह में दो कंस्ट्रक्शन कंपनी और एक ज्वैलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई. जहां से करोड़ों रुपये की अनियमितता का मामला सामने आई. सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग की ओर से इसके लिए 40 टीम को लगाया गया था. इस दौरान टीम ने पटना शहर में करीब 35-36 ठिकानों पर अपना सर्च अभियान चलाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version