Ind Vs Eng 4th Test: भारत ने जीता रांची टेस्ट, सीरीज भी मुट्ठी में, जानें किसने लिखी जीत की कहानी
Ind Vs Eng 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत की ओर से विजयी रन ध्रुव जूरेल के बल्ले से निकला.
By Aditya kumar | February 27, 2024 6:37 AM
Ind Vs Eng 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत की ओर से विजयी रन ध्रुव जूरेल के बल्ले से निकला. पहली पारी में 90 रन की पारी खेल टीम को संभालने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस मैच में भी 39 रन की पारी खेली और जीत भारत की झोली में डाल दिया.
Ind Vs Eng 4th Test: मैच का फाइनल स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी : 353 भारत पहली पारी : 307 इंग्लैंड दूसरी पारी : 145 भारत दूसरी पारी : 192/5
बात अगर भारतीय पारी की करें तो दूसरी पारी में इंग्लैंड को 145 रन के कम टोटल रोकने में प्रमुख योगदान भारतीय स्पिनर्स का रहा. आर अश्विन ने जहां एक बार फिर पंजा खोला, वहीं कुलदीप यादव ने विकेट का चौका लगाया. एक विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में भी आई. ऐसे में भारत को मिली इस जीत में शुरुआत में ही इंग्लिश टीम की कमर भारतीय गेंदबाजों ने ही तोड़ी थी.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand | Half-centuries from Rohit Sharma & Shubman Gill guide India to five-wicket win over England to take an unassailable 3-1 lead in five-match Test series.
An Indian spectator says, "It was a wonderful match. India registered a comfortable victory. We… pic.twitter.com/GMs06CFK1u
Ind Vs Eng 4th Test: रोहित और शुबमन की मैच जिताऊ पारी
भारत जब लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने अच्छी शुरुआत दी. हालांकि, रजत पाटीदार और सरफराज खान को खाता खोलने का मौका नहीं मिला लेकिन, रोहित शर्मा और शुबमन गिल के पचासे और यशस्वी-ध्रुव की टिकाऊ पारी के बल पर भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया. पहली पारी में भी ध्रुव जूरेल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और भारत को मैच के करीब लाया था.
#WATCH | A British spectator says, "Congratulations to India. They played very well. England had some chances but in the end, India did very well…I really enjoyed it…"#INDvENGpic.twitter.com/usxhLOjscO