बरेलीः भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल से दफ्तर में अभद्रता, मामले की जांच जुटी पुलिस

बरेली की सुरक्षित विधानसभा फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल से उनके कार्यालय में अभद्रता करने का मामला सामने आया है. बीजेपी विधायक का आरोप है कि 29 अप्रैल की शाम 7 बजे फरीदपुर स्थित कार्यालय में बैठे थे. इसी दौरान दो युवक पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2023 7:26 AM
feature

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की सुरक्षित विधानसभा फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल से उनके फरीदपुर कार्यालय (ऑफिस) में अभद्रता करने का मामला सामने आया है. भाजपा विधायक का आरोप है कि 29 अप्रैल की शाम 7 बजे फरीदपुर स्थित कार्यालय में बैठे थे. इसी दौरान दो युवक पहुंचे.उन्होंने अभद्रता कर जाति सूचक शब्द भी कहे.जिसके चलते विधायक से अभद्रता करने के मामले में फरीदपुर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रविवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

फरीदपुर विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का आरोप है कि बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के चनहेटा गांव निवासी अमृतपाल एक अन्य व्यक्ति के साथ 29 अप्रैल की शाम फरीदपुर स्थित दफ्तर में आया था. उसने विधायक को समस्या बताई. इसके बाद सिफारिश कराने को कहा. विधायक के करीबी कार्यकर्ता की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने कहा कि वह अपनी समस्या क्षेत्रीय विधायक यानी बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक को बताएं. इस मामले में क्षेत्रीय विधायक ही मदद कर सकते हैं.

मामला काफी मुश्किल से हुआ शांत

इस पर अमृतपाल भड़क गया. उसने भाजपा विधायक से अभद्रता कर जातिसूचक शब्द कहे हैं. कार्यालय में बैठे कार्यकर्ताओं ने आरोपी को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गया. काफी मुश्किल से मामला शांत हुआ.

Also Read: बरेली की जनता से सीएम योगी ने मांगा ट्रिपल इंजन, बोले-तभी बढ़ेगी प्रदेश में विकास की रफ्तार
जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में करीबी कार्यकर्ता की तरफ से आरोपी अमृतपाल और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ रविवार देर रात फरीदपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपी अमृत पाल का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है. इससे पूर्व भी भाजपा विधायक के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की थी. कुछ ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version