15 साल बाद भारत और पाकिस्तान एक साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई
लगातार दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच चुकी पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर सबको चौका दिया. हालांकि इसके लिए पाक टीम नीदरलैंड को धन्यवाद कर रही है, क्योंकि अगर अपने आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नहीं हराती तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल था. बहरहाल भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. यह संयोग 15 साल बाद दोबारा हो रहा है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साथ सेमीफाइनल में पहुंची थीं. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में भारत अबतक 4 बार और पाकिस्तान की टीम छठी बार सेमीफाइनल में पहुंची है.
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: Virat Kohli ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
भारतीय टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 में जीता था. उसके बाद से 15 साल गुजर गये, लेकिन भारत दोबारा टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया. लेकिन इस बार कप्तान रोहित शर्मा के पास एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 साल बाद फिर से टीम इंडिया के लिए 2007 वाला संयोग बनता दिख रहा है. 15 साल पहले भी पाकिस्तान और भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थीं. बड़ी बाद है कि उस समय भी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला गया था. हालांकि दूसरे मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ था. जिसमें न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी.
पाकिस्तान को हराकर भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था
2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. उस समय भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था. पाकिस्तान की टीम ने लगभग मुकाबला जीत लिया था, लेकिन कप्तान एमएस धोनी की चतुराई भरी कप्तानी ने भारत को ट्रॉफी दिला दिया था.