नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों की नजर टिकी हुई है. विश्व कप इतिहास में यह दूसरी बार होगा, जब भारत-ऑस्ट्रेलिया की एक बार फिर से फाइनल में भिड़ंत होगी. इससे पहले, ये दोनों टीमें इस विश्वकप 2023 में 8 अक्टूबर को भिड़ी थी, जिसमें की भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकटों से धूल चटाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से केएल राहुल और इस विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने मैच जिताया था. भारत ने अपने लीग स्टेज में 9 में से 9 मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों की करारी शिक्स्त दे कर फाइनल का टिकट कटाया है.
संबंधित खबर
और खबरें