कोहली ने जड़ा इस टूर्नामेंट का तीसरा अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम सिर्फ 11 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. इसके बाद केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों में 30 रन बनाकर भारतीय स्कोर को गति दी. वहीं विराट कोहली ने एक छोर पर टीके रहे और 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि दूसरी छोर से हार्दिक पंड्या (5), दिनेश कार्तिक (7) और अक्षर पटेल (7) सस्ते में जल्दी पवेलियन लौट गये. रविचंद्रन अश्विन भी 6 गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
बारिश ने बिगाड़ा बांग्लादेश का खेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे. इनमें से 59 रन अकेले लिटन दास ने बनाए थे. दास सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे. यहां से मैच में बांग्लादेश का दबदबा काफी अधिक हो गया था और भारतीय टीम अभी भी अपनी पहली विकेट की तलाश में थी. लेकिन लगभग आधे घंटे बारिश होने कारण मैच में 4-4 ओवर की कटौती की गई और बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया. बारिश के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लय को टूटा और टीम ने पहले लिटन और दूसरे ओपनर नजमुल हसन शांतो का विकेट जल्दी गंवा दिए. इस तरह बांग्लादेश का स्कोर 12 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 101 रन हो गया था. यहां भारत की पकड़ मजबूत हो गई और आखिरी ओवर 20 में 5 रन से जीत दर्ज की.