IMC 2023: रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी बोले- 5G में भारत की बड़ी छलांग, देश में 85% 5जी नेटवर्क हमारा
India mobile congress 2023 - प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर विजन का जिक्र करते हुए आकाश अंबानी ने कहा, आपने हमें भारत को हाईटेक तरीके से आत्मनिर्भर बनाने को कहा था. हमने इसपर काम किया है. जियो का 5जी रोलआउट 100% इन-हाउस 5G स्टैक पर काम करता है, जिसे पूरी तरह से भारतीय प्रतिभाओं ने विकसित किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2023 4:50 PM
5जी में भारत की बड़ी छलांग
...
एक साल में 3 नंबर पर पहुंचा
देश में 85 फीसदी 5जी नेटवर्क जियो का
हर 10 सेकेंड में एक 5जी सेल लगाया
100% इन-हाउस 5G स्टैक पर काम करता है जियो का नेटवर्क
India Mobile Congress 2023 : देश में 5जी लॉन्च हुए अभी एक वर्ष ही हुआ है और पिछले साल भर में भारत, रिलायंस जियो के दम पर दुनिया में 5जी नेटवर्क के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. रिलायंस जियो ने हर 10 सेकेंड प्रति सेल की दर से पिछले साल भर में करीब 10 लाख 5जी सेल देश भर में लगाये हैं. देश के कुल 5जी नेटवर्क का 85 फीसदी हिस्सा रिलायंस जियो ने खड़ा किया है. रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में यह जानकारी दी.
भारतीय प्रतिभाओं ने डिजाइन और विकसित किया है जियो का 5जी रोलआउट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर विजन का जिक्र करते हुए आकाश अंबानी ने कहा, आपने हमें भारत को हाईटेक तरीके से आत्मनिर्भर बनाने को कहा था. हमने इस पर काम किया है, जियो का 5जी रोलआउट 100% इन-हाउस 5G स्टैक पर काम करता है, जिसे पूरी तरह से भारतीय प्रतिभाओं ने डिजाइन और विकसित किया है. 12 करोड़ से अधिक 5जी उपभोक्ताओं के साथ आज भारत दुनिया के शीर्ष तीन 5जी सक्षम देशों में से एक है.
प्रौद्योगिकी की शक्ति के जरिये बनाएंगे एक डिजिटल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
दुनिया के सबसे ऊंचे स्टैच्यू ऑप यूनिटी के बारे में बात करते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री से वादा करते हैं कि हम प्रौद्योगिकी की शक्ति के जरिये एक डिजिटल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाएंगे, जो प्रौद्योगिकी और कनेक्टिविटी की ताकत से भारत को दुनिया में सबसे समृद्ध, तकनीकी रूप से उन्नत, समावेशी और सामंजस्यपूर्ण राष्ट्र बनाने के सपने को पूरा करेगी. आईएमसी के सभी युवा डिजिटल उद्यमियों, युवा डिजिटल इनोवेटर्स और युवा डिजिटल स्टार्ट-अप की ओर से, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम भारत के अमृत काल के दौरान इस सपने को साकार करने के लिए जीतोड़ प्रयास करेंगे.