PHOTOS: विश्व के टॉप-50 होटल्स में शामिल हुआ भारत का ओबेरॉय होटल, एक रात का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

The Oberoi Amarvilas Agra: आगरा का ओबेरॉय अमरविलास होटल विश्व के टॉप -50 होटलों की लिस्ट में 45वें नंबर पर है. चलिए जानते हैं अमरविलास होटल का किराया.

By Shweta Pandey | September 21, 2023 12:24 PM
an image

The Oberoi Amarvilas Agra: दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट में भारत के भी होटल को जगह मिली है. जी हां आपने सही सुना, आगरा का ओबेरॉय अमरविलास होटल विश्व के टॉप -50 होटलों की लिस्ट में 45वें नंबर पर है. चलिए जानते हैं अमरविलास होटल का किराया और सुविधाएं.

ओबेरॉय होटल आगरा

दरअसल आगरा में स्थित ओबेरॉय होटल दुनिया के सबसे लग्जरी होटल में से एक है.  इसक होटल के कमरे और सुइट्स से ताज महल का दीदार किया जा सकता है.

आगरा का ये होटल टॉप 50 में शामिल

बता दें कि आगरा का ओबेरॉय अमरविलास होटल बेहद खूबसूरत है. इस होटल का डिजाइन मुगल महल के डिजाइन से लिया गया है. इस होटल में फव्वारे, सीढ़ीदार लॉन, पूल और मंडप है. इसके अलावा यहां से आप ताज महल का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

क्या है ओबेरॉय होटल का किराया

बता दें अगर आप आगरा के ओबेरॉय होटल में ठहरने की सोच रहे हैं तो यहां का किराया भी जान लीजिए. इस होटल में एक रात का चार्ज 64 हजार रुपये से शुरू है.

अमरविलास होटल का सबसे महंगा कोहीनूर सुइट है, जिसका किराया 1,100,000 रुपये है. फिलहाल अधिक जानकारी के लिए आप ओबेरॉय होटल की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version