भारतीय टीम का पलड़ा भारी
साल 2019 में खेले गए पिछले विश्वकप की तरह इस बार भी भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से है. टीम इंडिया को पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था. भारत के पास इस बार पिछली हार का हिसाब चुकता करने का बढ़िया मौका है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है. उसने अपने सभी नौ मुकाबले एकतरफा ढंग से जीते हैं. टीम इंडिया लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को भी धूल चटा चुकी है. ऐसे में सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप में शरुआती चार मैच लगातार जीत कर दमदार शुरुआत तो की, लेकिन इसके बाद वह मुश्किल से सेमीफाइनल में पहुंची. इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम को कम करके आंकना गलती होगी. हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया पर वह हमेशा हावी रही है. ऐसे में इतना तो तय है कि इन दोनों के बीच आज की भिड़ंत बेहद दिलचस्प रहनेवाली है. भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां पर देख सकते हैं आप, आइए जानते हैं-
Also Read: Google डिलीट करने जा रहा लाखों Gmail अकाउंट्स, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट सेफ
भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर यानी आज खेला जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा यह मैच डे ऐंड नाइट है. टॉस दोपहर डेढ़ बजे होगा और मैच की पहली गेंद दो बजे फेंकी जाएगी.
वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड वानखेड़े में कैसा है?
वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड औसत रहा है. यहां भारतीय टीम ने 21 मैचों में 12 जीत हासिल की है और 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड वानखेड़े में अच्छा रहा है. कीवी टीम ने इस मैदान पर तीन मैचों में दो जीत हासिल की है. इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड की छह साल पहले भी टक्कर हो चुकी है और इसमें न्यूजीलैंड की टीम विजेता रही थी.
वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
वर्ल्ड कप 2023 के बाकी सभी मुकाबलों की तरह भारत-न्यूजीलैंड के इस सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग भाषाओं के चैनल्स पर किया जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
वर्ल्ड कप 2023 के बाकी सभी मुकाबलों की तरह भारत-न्यूजीलैंड के इस सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी.
वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच को लाइव कहां देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच फ्री डीटीएच कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, डिज्नी+हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री होगी.
India vs New Zealand, Cricket World Cup 2023, India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
India vs New Zealand, Cricket World Cup 2023, New Zealand Squad: वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, टिम साउथी, विल यंग, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी.