बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
पहले वार्म-अप मैच में भारतीय टीम का टॉप आर्डर अच्छा नहीं दिखा था. कप्तान रोहित शर्मा के साथ लेफ्टि कंबिनेशन के तहत पंत ओपनिंग करने उतरे थे लेकिन ये जोड़ी संघर्ष करती दिखी. रोहित शर्मा 3 रन बनाकर तो वहीं काफी स्ट्रगल करने के बाद पंत भी 9 रन बनाकर आउट हुए थे. ऐसे में इस मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पहले वार्म-अप से बाहर रहे विराट कोहली और केएल राहुल इस मैच में खेल सकते हैं. हालांकि, पहले वार्म-अप मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था. इस मैच के हीरो रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलायी थी.
Also Read: T20 World Cup के लिए मोहम्मद शमी ने पास किया फिटनेस टेस्ट, टीम में लेंगे बुमराह की जगह
भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और अभ्यास मैच खेल रही हैं. वहीं, भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप खिताब के प्रबल दावेदार मानी जा रही. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें होंगी.