एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने किया कमाल, 27 मेडल जीत बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 13 मेडल अपने नाम किया. भारत ने इस टूर्नामेंट के समापन तक 27 मेडल जीते. पीएम मोदी ने भारत के शानदार प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भेजी हैं.

By Saurav kumar | July 18, 2023 11:52 AM
an image

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 13 मेडल अपने नाम किया. इन 13 मेडल के साथ भारत ने कुल 27 मेडल अपने नाम किया. भारत के लिए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप काफी अच्छा रहा और टीम इंडिया ने अपने ही मेडल जीतने की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत ने साल 2017 में अपने देश में खेलते हुए 27 मेडल अपने नाम किया था. हालांकि इस बार 2017 के मुकाबले गोल्ड मेडल की संख्या कम हुई है. भारत ने इस बार 6 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया वहीं 2017 मे टीम इंडिया ने 9 गोल्ड मेडल जीता था.

भारत का प्रदर्शन रहा शानदार

2023 एशियन एथलेटिक्स भारत के लिए काफी शानदार रहा. टीम ने शुरुआत से ही अपने दबदबा बनाए रखा. भारत के लिए एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आखिरी दिन काफी अच्छा रहा. इंडिया के लिए आभा खटुआ ने गोला फेंक स्पर्धा में 18.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया. आभा के अलावा ज्योति याराजी और पारूल चौधरी ने प्रतियोगिता में अपना दूसरा पदक जीता. भारत ने इस साल चैंपियनशिप में 6 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

भारतीय टीम ने अंतिम दिन कुल 13 मेडल अपने नाम किया था. चैंपियनशिप के अंतिम दिन टीम इंडिया ने आठ सिल्वर मेडल और पांच ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. हालांकि भारत अपने सफर के आखिरी दिन एक भी स्वर्ण पदक अपने नाम नहीं कर सकी थी.

सिल्वर मेडल जीत आभा ने कही बड़ी बात

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आभा ने सिल्वर मेडल जीतकर बड़ी बात कही है. अभा ने कहा कि ‘इस साल मैंने अपनी तकनीक में बदलाव किया. मैंने इसे ग्लाइडिंग से रोटेशन किया. शुरुआत में रोटेशन तकनीक को अच्छी तरह से समझने में दिक्कत थी. जैसे जैसे मैने गति पकड़ी तो मेरे प्रदर्शन में सुधार हुआ.

800 मीटर रेस में भारत ने किया कमाल

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन 800 मीटर दौड़ में मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी में भारत ने मेडल जीता. मेंस में किशन कुमार ने सीजन का बेस्ट टाइम 1 मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी की और दूसरे स्थान पर रहे. किशन ने इस शानदार दौड़ के दमपर सिल्वर मेडल जीता. मेंस के अलावा भारत की महिलाओं ने भी 800 मीटर रेस में शानदार प्रदर्शन किया. भारत की चंदा ने 2 मिनट के समय में रेस पूरा किया और उन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने भारत के 27 मेडल जीतने पर कहा कि ’25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय दल का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन! हमारे एथलीटों ने 27 पदक जीते, जो विदेशी धरती पर किसी भी चैम्पियनशिप की पदक तालिका में सर्वोच्च है. इस उपलब्धि के लिये हमारे एथलीटों को बधाई. इससे हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.’भारत ने प्रतियोगिता में छह स्वर्ण के अलावा 12 रजत और नौ कांस्य पदक सहित कुल 27 पदक अपने नाम किए हैं.

किन-किन प्लेयर्स ने जीता मेडल

गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

ज्योति याराजी- महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़

अब्दुल्ला अबूबैकर- पुरुषों की ट्रिपल जंप

पारुल चौधरी- महिला 3000मी रेस

अजय कुमार सरोज – पुरुष 1500मी रेस

तजिंदरपाल सिंह तूर – पुरुष शॉट पुट

मिश्रित 4×400 मीटर रिले टीम

सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

शैली सिंह- महिला लॉन्ग जंप

अनिल सर्वेश कुशारे- पुरूष हाई जंप

मुरली श्रीशंकर- पुरुषों की लॉन्ग जंप

स्वप्ना बर्मन- हेप्टाथलॉन

प्रियंका गोस्वामी- महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक

चंदा- महिला 800 मीटर रेस

पारुल चौधरी- महिला 5000 मीटर रेस

कृष्ण कुमार- पुरुष 800 मीटर रेस

आभा खटुआ- महिला शॉटपुट

डीपी मनु- पुरुषों की भाला फेंक

ज्योति याराजी- महिला 200 मीटर

अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल, मिजो चाको कुरियन, राजेश रमेश- पुरुष 4×400 मीटर रिले रेस

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

अभिषेक पाल-पुरुषों की 10000 मीटर रेस

ऐश्वर्या मिश्रा- महिला 400 मीटर रेस

तेजस्विन शंकर- पुरुष डिकैथलॉन

संतोष कुमार- पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़

विकाश सिंह- पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक

अंकिता- महिला 5000 मीटर रेस

मनप्रीत कौर- महिला शॉटपुट

गुलवीर सिंह- पुरुषों की 5000 मीटर रेस

रेजोआना मलिक हीना, ऐश्वर्या मिश्रा, ज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेशन- महिलाओं की 4×400 मीटर रिले रेस

Also Read: IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ को मिलेगा आराम, यह भारतीय दिग्गज कोच की भूमिका में आएंगे नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version