एशियाई खेलों में भारत को गोल्डन सफर जारी है. खेल के सातवें दिन भारत को टेनिस में बड़ी खुशखबरी मिली. मिक्स में अनुभवी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने भारत को गोल्ड मेडल जीता. दोनों की जोड़ी ने चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को हराया. रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की जोड़ी ने अपना पहला सेट गंवा दिया था. हालांकि पहला सेट हारने के बाद दोनों से शानदार वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2-6, 6-3, 10-4 से हराकर एशियाई खेलों की मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया. बोपन्ना और रूतुजा की जोड़ी के गोल्ड मेडल जीतने के साथ अब भारतीय टेनिस दल कम से कम एक स्वर्ण पदक लेकर लौटेगा. इस बार एशियाई खेलों में टेनिस में भारत की झोली में दो ही पदक गिरे जिनमें पुरूष युगल का रजत शामिल है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे