इंडियन क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी का किया दीदार, देखें फोटो

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फतेहपुर सीकरी में वीआईपी प्रवेश द्वार पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2022 7:10 PM
feature

Agra News: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ शनिवार को फतेहपुर सीकरी पहुंचे. राहुल द्रविड़ ने परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर पोशी और गुलपोशी कर मन्नत का धागा बांधा. इसके बाद उन्होंने फतेहपुर सीकरी स्मारक का दीदार किया.

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फतेहपुर सीकरी में वीआईपी प्रवेश द्वार पर पहुंचे. जहां पर यूपीटी गाइड दिनेश गोला ने उन्हें दीवाने आम, दीवाने खास, चौपड़, आंख मिचोली, खजाना महल, ज्योतिष छतरी, मदरसा, टर्की सुल्ताना, अनूप तालाब, गंगाजल पात्र, पंचमहल, जनाना अस्पताल, बीरबल पैलेस, अस्तबल, जोधा बाई पैलेस आदि स्मारकों का दीदार कराया.

इन सभी स्मारकों का दीदार करने के बाद राहुल द्रविड़ गाइड के साथ हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने परिवार के साथ चादर पोशी और गुलपोशी कर मन्नत का धागा बाँधा. दरगाह के अनवर कुरेशी, मुस्तकीम, चांद, हनीफ ने उन्हें जियारत कराई. इसके बाद उन्होंने बुलंद दरवाजा, शाही जामा मस्जिद व नवाब इस्लाम खां के मकबरे का भी दीदार किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version