FIH प्रो लीग के आठ मैचों में से चार में मिली जीत
एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय दौरे पर भारतीय टीम को आठ मैचों में से चार सफलता मिली. बेल्जियम के खिलाफ भारत ने 1-2 से हार के बाद 5-1 से जीत दर्ज की. ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भी टीम ने पहला मुकाबला 2-4 से गंवाया जबकि दूसरे में उसने 4-4 की बराबरी पर मैच छूटने के बाद शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की. अर्जेंटीना के खिलाफ टीम ने 3-0 और 2-1 से जीत दर्ज की, जबकि नीदरलैंड के खिलाफ उसे 1-4 और 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, ‘शीर्ष यूरोपीय टीमों के खिलाफ खेलना हमेशा सीखने का एक अच्छा अनुभव होता है. अब हम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों में शीर्ष एशियाई टीमों के खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान देंगे.’
हरमनप्रीत ने की नए मुख्य कोच क्रेग की तारीफ
भारत ने प्रो लीग में अपने अभियान को 16 मैचों में 30 अंक के साथ खत्म किया. वह इस समय तालिका में शीर्ष पर है. अन्य टीमों के मुकाबले अभी बाकी है. यह नए मुख्य कोच क्रेग फुल्टन की देखरेख में यह टीम का पहला दौरा था. हरमनप्रीत ने कहा, ‘क्रेग अपने विचारों और उम्मीदों को लेकर स्पष्ट है और उनके आने से टीम में सकारात्मक माहौल है.’ उन्होंने यूरोपीय दौरे के बारे में कहा, ‘इन मैचों में (यूरोप में) हमने अपने खेल को एक अनुशासित ढांचे में ढालने पर अधिक ध्यान दिया गया था, जिसमें रक्षापंक्ति को मजबूत कर गोल का बचाव करने पर जोर दिया गया.’
Also Read: ICC ODI World Cup: वर्ल्ड कप के लिए हो जाइए तैयार, शुरू हो रहे हैं क्वालीफायर मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल