Indian Railways: मथुरा जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम करीब 70 दिन तक चलेगा. 70 दिनों तक चलने वाले इस काम की वजह से ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ने वाला है. बताया जा रहा है कि करीब 297 ट्रेनों पर इस काम का असर पड़ेगा. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा जंक्शन पर यार्ड री मॉडलिंग का काम 27 नवंबर से 6 फरवरी तक चलेगा. इसकी अवधि रेल प्रबंधन ने घोषित की है. इसके तहत 27 नवंबर से 6 फरवरी तक मथुरा जंक्शन से 297 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. जिसमें 234 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियां में रद्द किया गया है. जबकि 59 ट्रेनों का मार्ग बदल गया है. चार ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से निरस्त किया गया है. मथुरा जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य शुरू होने वाला है. इसके लिए पूर्व में 16 नवंबर की तिथि तय की गई थी. लेकिन दीपावली के त्यौहार के चलते इस बदलते हुए 27 नवंबर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें