Bareilly News: हर कोई अपनों के बीच दीपावली का त्योहार मनाना चाहता है. मगर, उनको घर जाने के लिए ट्रेन नहीं मिल रही है. उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर ट्रेन में बर्थ के लिए मारामारी है. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने के बाद भी यात्रियों की परेशान दूर नहीं हुई है. मगर, इसी बीच उत्तर रेलवे ने अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 4 ट्रेनें कैंसिल की है. इससे यात्रियों की दिक्कत और बढ़ना तय है. दीपावली और छठ पूजा के दौरान अंबाला-चंडीगढ़ के बीच यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अंबाला में 35 दिन के मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे ने बरेली से गुजरने वाली चार ट्रेनों को अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 12 दिसंबर तक निरस्त कर दिया है. इस दौरान 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ सुपरफास्ट अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 13 नवंबर से 12 दिसंबर, और चंडीगढ़-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट 22356 चंडीगढ़-अंबाला अंबाला के बीच नौ नवंबर से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी. इस ट्रेन के अप-डाउन में 10-10 फेरे प्रभावित होंगे. 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अंबाला से चंडीगढ़ के बीच 7 नवंबर से 11 दिसंबर और 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से अंबाला के बीच 8 नवंबर से 13 दिसंबर तक निरस्त रहेगी. इसके 35-35 फेरे प्रभावित होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें